December 16, 2025

बजट सत्र : ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर विपक्ष का सदन से वाकआउट, कॉंग्रेस ने सरकार पर लगाया कर्मचारियों की आवाज दबाने का आरोप

शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के छठे दिन सदन की कार्यवाही के आरंभ होते ही विपक्ष ने ओल्ड पेंशन स्कीम का मुद्दा उठाया। सदन में सत्तापक्ष पर हावी होते विपक्ष ने वीरवार को नियम 67 के अंतर्गत इस पर चर्चा की मांग उठाई, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया ।
कॉंग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने पहले ओपीएस को लेकर कर्मचारियों के धरने के मामले को उठाते हुए सरकार पर कर्मचारियों की आवाज दबाने का आरोप लगाया तो वहीं विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कर्मचारियों को सरकार द्वारा आंदोलन न करने दिया जाना सरकार का कर्मचारिविरोधी रवैया है। इस मुद्दे पर विपस ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया ।