अर्की
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने रविवार को ग्राम पंचायत कुंहर में एक जन-सभा को संबोधित किया ।
इस दौरान संजय अवस्थी ने जनसभा में मौजूद जनमानस को अपने संबोधन में सन्देश देते हुए जनता के एकजुट और जागरूक होने को आवश्यक करार दिया । अवस्थी ने कहा कि विकास कार्यों में स्थानीय मनमुटाव छोड़ कर क्षेत्र के विकास के लिए जनता का एक जुट होना महत्व रखता है । उन्होंने कहा कि जन-प्रतिनिधियों से विकास कार्य करवाने के लिए क्षेत्र की जनता का एकजुट और जागरूक होना अति आवश्यक है, तभी विकास कार्य निर्बाध रूप से आगे बढ़ाए जा सकते हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश भर में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है । इस दौरान संजय अवस्थी ने कहा कि विधानसभा अर्की की जनता का जो समर्थन मुझे उपचुनाव में मिला उसके लिए मैं जनता का आभारी हूँ और आगामी विधानसभा चुनावों में भी स्थानीय जनता से वही समर्थन मिलने की अपेक्षा करता हूँ ।
इस अवसर पर विधायक ने स्थानीय जन समस्याओं को सुना और तीन महिला मंडलों को दस-दस हजार व दो स्वयं सहायता समूहों को 10 -10 हजार सहित ग्राम सुधार सभा को 10,000 की राशि विधायक ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की । इसके साथ साथ विधायक ने समिलटा से जमनी की बैंस सड़क के लिए 1 लाख, काटली सड़क के लिए 50 हजार की राशि विधायक निधि द्वारा देने की भी घोषणा की ।
इससे पूर्व जनसभा के मुख्य आयोजक ग्राम पंचायत कुंहर आदर्श ग्राम सुधार सभा और स्थानीय जनता ने विधायक का कुंहर पहुंचने पर जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप द्वारा भी कांग्रेस की मजबूती के लिए पंचायत कांग्रेस कुंहर से श्याम लाल को प्रधान और कमलेश कुमारी को ग्राम पंचायत कुंहर महिला कांग्रेस प्रधान नियुक्त किया ।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप, युवा कांग्रेस अर्की कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा, रोशन वर्मा, पूर्व प्रधान घड़याच कमलेश कुमारी, पूर्व उप प्रधान घड़याच अमर सिंह, कपिल ठाकुर ,श्याम लाल, बीडीसी सदस्य शशिकांत,युवा कांग्रेस सोलन सचिव सुशील ठाकुर, युवा कांग्रेस अर्की महासचिव भुवनेश्वर, बालक राम, ममता देवी, सुरेश कुमार, सुंदर, आदि मोजूद रहे ।

More Stories
कटवाल ने स्वदेशी उत्पादों को लेकर किये गए प्रधानमंत्री के आह्वान के तहत स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की शपथ दिलाई
मुख्यमंत्री ने सोलन विधानसभा क्षेत्र में 27.43 करोड़ रुपये के किए लोकार्पण एवं शिलान्यास
प्रमाणित, चिह्नित और सुरक्षित उत्पादों की माँग करें उपभोक्ता: अनुराग सिंह ठाकुर