December 16, 2025

मंडी से रिकोंगपिओ जा रही HRTC की बस रामपुर के झाकड़ी में घसो पुल के समीप दुर्घटनाग्रस्त, 4 यात्री घायल

रामपुर

जिला शिमला के रामपुर के झाकड़ी के समीप घसो पुल के समीप हिमाचल पथ परिवहन की मंडी रिकांगपिओ रुट पर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई । दुर्घटना में बस में सवार यात्रियों में 4 लोग आंशिक रूप से घायल हो गए । घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए खनेरी अस्पताल ले जाया गया है।