December 16, 2025

विधायक संजय अवस्थी ने कुनिहार के गांव बैसली कोटला में सुनी जनसमस्याएं, विकास कार्यों के लिए हाटकोट कोठी और कुनिहार के लिए विधायक निधि द्वारा धन किया आबंटित

अर्की
अर्की के विधायक संजय अवस्थी सोमवार को कुनिहार के गांव बैसली कोटला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान विधायक ने स्थानीय जनता की समस्याओं को सुना और विकास कार्यों हेतु ग्राम पंचायत हाटकोट कोठी और कुनिहार के लिए विधायक निधि द्वारा धन आबंटित किया ।