December 16, 2025

IGMC एम.एस डॉ जनकराज का जनप्रतिनिधियों से आवाहन कहा अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को “मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना-हिमकेयर”के तहत कार्ड बनवाने के लिए करें प्रेरित

शिमला
प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा “मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना- हिमकेयर” के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड बनाने का कार्य पुनः 1 जनवरी, 2022 से शुरू किया गया है।
योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 निर्धारित की गई है। हिमकेयर कार्ड hpsbys.in के माध्यम या लोकमित्र केंद्र से भी बना सकेंगे। उधर I.G.M.C एम.एस डॉ जनकराज ने समस्त जनप्रतिनिधियों से निवेदन करते हुए कहा है कि वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करें।