शिमला।
ऑल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने हिमाचल प्रदेश देवभूमि टैक्सी यूनियन द्वारा किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन का खंडन किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी में 27 दिसंबर को होने वाली रैली में ज्वाइंट एक्शन कमेटी से जुड़ी यूनियन का कोई भी सदस्य नहीं जाएगा और ना ही अपनी गाड़ियों को खड़ी करेगा।
ऑल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि ज्वाइंट एक्शन कमेटी समय-समय पर सरकार के समक्ष टैक्सी ट्रेड में आ रही समस्याओं को सरकार के समक्ष अवगत कराती रही है और भविष्य में भी करवाती रहेगी। उन्होंने कहा कि कमेटी के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काले झंडे नहीं दिखाएं जाएंगे और ना ही हम इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी में 27 दिसंबर को होने वाली रैली को लेकर कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी हड़ताल में नहीं होगी शामिल,देवभूमि टैक्सी यूनियन द्वारा किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन का किया खंडन

More Stories
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हिमाचल पर्यटन को मिलेगा वैश्विक बढ़ावा: सुरेश कश्यप
सनातन विरोधियों की हार, एक रात में बदली भाषा और नारे, जनभावनाओं के आगे झुकी कांग्रेस सरकार: संदीपनी