बेच दिया भई बेच दिया सारा हिमाचल बेच दिया, हिमाचल ऑन सेल नहीं चलेगा : मुकेश अग्निहोत्री

धर्मशाला
शीतकालीन सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार रहा। प्रश्नकाल के समाप्त होने के साथ ही सदन में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत पर्यटन विभाग की सम्पतियों को बेचने का मामला जोर शोर से उठाया और सरकार पर सम्पतियों को निजी हाथों में बेचने के आरोप लगाए। इस दौरान विपक्ष ने “हिमाचल ऑन सेल” के नारे लगाते हुए सदन की कार्यवाही से वाकआउट किया।