शिमला
“हिमाचल उपचुनाव भाजपा चारों खाने चित”
जनमत को स्वीकार करता हूँ,हम हार पर चिंतन व मंथन करेंगे तथा आगे की रूपरेखा बनाएंगे। जो भी कमी रही है उसकी भरपाई की जाएगी: जयराम ठाकुर,मुख्यमंत्री
उपचुनाव परिणामों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मण्डी लोकसभा सहित अर्की, जुब्बल-कोटखाई और फतेहपुर विधानसभा उपचुनावों के नतीजे सामने आए हैं। मैं इस जनमत को स्वीकार करता हूँ और कॉंग्रेस के विजेता प्रत्याशियों को बधाई देता हूँ हम हार पर चिंतन व मंथन करेंगे तथा आगे की रूपरेखा बनाएंगे। जो भी कमी रही है उसकी भरपाई की जाएगी।
निश्चित तौर पर प्रदेश भाजपा वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की जीत के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

More Stories
मंडी आपदा पीड़ितों की चीखें बाकी और सुक्खु सरकार ढोल-नगाड़ों में डूबी, जनता के घावों पर नमक का जश्न : परमार
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल