December 12, 2024

समरहिल के सांगटी में पर्दे का फंदा बना युवक ने किया सुसाईड

समरहिल के सांगटी में पर्दे का फंदा बना युवक ने किया सुसाईड
शिमला
शिमला के सांगटी में किराए के मकान में रहने वाले सुन्नी क्षेत्र के 19 वर्षीय संतोष कुमार सुपुत्र धनीराम ने पर्दों का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। युवक कोटशेरा कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र था और फारेस्ट गार्ड भर्ती की तैयारी कर रहा था । डी.एस.पी कमल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।