December 12, 2024

मुख्यमंत्री बनते ही चन्नी का गरीबों को मुफ्त बिजली-पानी का एलान

मुख्यमंत्री बनते ही चन्नी का गरीबों को मुफ्त बिजली पानी का एलान
चंडीगढ़
चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद गरीबों को मुफ्त बिजली पानी का एलान कर डाला, साथ ही किसानों के हित की बात दोहराते हुए केंद्र से तीन कृषि कानून निरस्त किए जाने की भी मांग की।इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे ।चन्नी के अतिरिक्त सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओ.पी.सोनी ने बतौर उपमुख्यमंत्री शपथ ली। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे।