December 12, 2024

सेवा कार्य रहें आबाद, लंगर विवाद खात्मे की उठी आवाज

सेवा कार्य रहें आबाद, लंगर विवाद खात्मे की उठी आवाज
शिमला
आई.जी.एम.सी लंगर सेवा विवाद से पूरा प्रदेश आहत हो उठा है । इस दौरान समाजसेवा से जुड़ी दोनों संस्थाओं में तल्खी भी उभर कर सामने आई है । अब प्रदेश भर की आमजनता हो या जन सेवा में जुड़ीं अन्य समाजसेवी संस्थाएं हर कोई यही चाहता है कि अब “लंगर के इस दंगल” को खत्म हो जाना चाहिए ।
इसी कड़ी में जिला उन्ना से उन्ना जनहित मोर्चा अध्यक्ष राजीव भनोट ने अस्पताल प्रशासन से दोनों सामाजिक संस्थाओं के इस पुनीत सेवा कार्य को व्यवस्थित कर नियमित कर दिए जाने की गुहार लगाई है, वहीं दोनों संस्थाओं से आपसी तल्खी को खत्म कर मानव सेवा में जुट जाने का विनम्र आग्रह किया है ।
उन्ना जनहित मोर्चा अध्यक्ष राजीव भनोट ने अपने संदेश में कहा कि सरबजीत सिंह सेवा क्षेत्र में एक बेहतरीन कार्य करते आए हैं उनकी प्रेरणा से ही हिमाचल में अनेक स्थानों पर लंगर योजनाएं शुरू हुई हैं । उन्होंने कहा कि सरबजीत सिंह मानव सेवा का चेहरा बनकर सामने आए हैं ऐसे में उनकी लंगर सेवाओं को जारी रखा जाए । राजीव भनोट ने कहा कि आई.जी.एम.सी में दोनों लंगर चल रहे हैं, ऐसे में किसी को भी किसी व्यक्ति से कोई समस्या नही है, सेवा का कार्य चलता रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि जब व्यक्तिगत होंगे तो विवाद बढ़ने के साथ आरोप प्रत्यारोपों में भी तेजी आती है । भनोट ने कहा कि विवाद तभी उत्पन्न होते हैं जब एक व्यक्ति को गोद में बैठाने के लिए दूसरे को सड़क पर फेंक दिया जाता है जब एक व्यक्ति को बिजली देने के लिए दूसरे की बिजली काट दी जाती है, जब एक व्यक्ति को पानी पिलाने के लिए दूसरे का गिलास छीन लिया जाता है । ऐसी बातों से लोग भी आते हैं और समर्थक भी । ऐसे में जब ऐसी बातें आती हैं तो तलखपन्न का बढ़ना स्वाभाविक है ।
राजीव भनोट ने अस्पताल प्रशासन और सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि दोनों संस्थाएं ये सेवा कार्य करती रहें इस तरह की व्यवस्था की जानी चाहिए ।