December 12, 2024

संडे मार्किट के 13 तहबाज़रियों पर चला निगम का डंडा,आगे भी जारी रहेगी कारवाई

शिमला

रविवार को मार्किट के दौरान अवैध रूप से व्यापार कर रहे 13 तहबाज़रियों को बाजार से हटाया गया और उनका समान जब्त किया गया। ज्ञात रहे कि यह तहबाजारी बाहर के स्थानों से हर रविवार सामान लेकर आते हैं तथा अनव्यासक रूप से बाजार में अतिक्रमन करके अपना सामान लगाते हैं जिससे कि राहगिरो को समस्या का सामना करना पड़ता है। भविष्य में भी रविवार को बाजार में कोई भीड़ ने हो इसके लिये अतिक्रमण करने वाले तहबाजारियों पर कार्यवाही जारी रहेगी ।