शिमला
रविवार को मार्किट के दौरान अवैध रूप से व्यापार कर रहे 13 तहबाज़रियों को बाजार से हटाया गया और उनका समान जब्त किया गया। ज्ञात रहे कि यह तहबाजारी बाहर के स्थानों से हर रविवार सामान लेकर आते हैं तथा अनव्यासक रूप से बाजार में अतिक्रमन करके अपना सामान लगाते हैं जिससे कि राहगिरो को समस्या का सामना करना पड़ता है। भविष्य में भी रविवार को बाजार में कोई भीड़ ने हो इसके लिये अतिक्रमण करने वाले तहबाजारियों पर कार्यवाही जारी रहेगी ।
More Stories
खड़ापथर सुरंग एवं छैला-सोलन बागवानी मार्ग की स्वीकृति हेतु, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा से मिले चेतन बरागटा
नाबार्ड से आए फंड को लेकर मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं : रणधीर
प्रदेश में कर्मचारी परेशान, युक्तिकरण की आड़ में कर्मचारियों की संख्या में कटौती : नंदा