शिमला
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां राजकीय साप्ताहिक गिरिराज का वर्ष-2025 का कैलेंडर जारी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरिराज साप्ताहिक सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को जन-जन तक पहंुचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के संवेदनशील वर्गों के कल्याण के दृष्टिगत विभिन्न कदम उठाए हैं और गिरिराज साप्ताहिक का सरकार के इन प्रयासों को प्रसारित करने में विशेष स्थान है। इसके माध्यम से सरकार की नीतियों एवं योजनाओं की पर्याप्त जानकारी जरूरतमंदों तक विस्तार से पहुंचती हैं जिससे वे लाभान्वित होते हैं।
इस अवसर पर विधायक हरदीप बावा, सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क राकेश कंवर, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क राजीव कुमार, वरिष्ठ सम्पादक गिरिराज डॉ. राजेश शर्मा, सम्पादक गिरिराज रीना नेगी, सम्पादक हिमप्रस्थ योग राज शर्मा, सहायक सम्पादक लुभित सिंह और विवेक शर्मा भी उपस्थित थे।

More Stories
मंडी आपदा पीड़ितों की चीखें बाकी और सुक्खु सरकार ढोल-नगाड़ों में डूबी, जनता के घावों पर नमक का जश्न : परमार
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल