December 12, 2024

टुटू-मज्याठ कांग्रेस ने चलाया सफाई अभियान, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड में की सफाई

शिमला

राजनीतिक दृष्टि के अपने चक्षुओं को बंद कर यदि सामान्यजन की आँख से देखा जाए तो दिवाकर देव शर्मा असल में सामाजिक उत्थान में अपनी सहभागिता निभाने की ओर लगातार अग्रसर हैं । मंशा जो भी हो, वार्ड पार्षद के अपने फर्ज के साथ साथ पार्षद व अधिवक्ता दिवाकर देव शर्मा सीख देते अपने कार्यों से न केवल युवाओं में आईडल बनते जा रहे हैं बल्कि वार्ड परिवार के अतिरिक्त वे एक ऐसे चेहरे के रूप में उभरते जा रहे हैं, जिसका दीदार आँखों को चुभन का एहसास न देकर समाज के प्रति एक नागरिक के फर्ज के रूप में आँखों को ठंडक का एहसास प्रदान करता है ।

इसी कड़ी में दिवाकर देव शर्मा के प्रयासों के साथ आज राजधानी शिमला के साथ लगते टुटू-मज्याठ वार्ड में कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तवी चौक से लेकर मज्याठ और टुटू के क्षेत्र में सडक़ पर फैले कचरे को साफ किया और दुकानदारों व स्थानीय लोगों को स्वच्छ भारत का संदेश दिया।

इस दौरान पाषर्द दिवाकर देव शर्मा ने कहा कि लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता को बढ़ावा देना चाहिए और एक जिम्मेवार नागरिक बनते हुए खुद भी सफाई का ध्यान रखना चाहिए और दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए। उन्होंने टुटू व मज्याठ के लोगों से अपने घरों के आस पास कूड़ा न फैलने देने की अपील की और यदि कोई कूड़ा फैलाता है या गलत जगह पर फैंकता है तो उसका विरोध करते हुए उसे जागरूक कर सही मायनों में स्वच्छता अभियान को सफल बनाए जाने का संदेश दिया ।

इस मौके पर पार्षद दिवाकर देव शर्मा, कमलेश वर्मा, दीपक कुमार, तरुण भारद्वाज, ललित शर्मा, इंद्रजीत सिंह, अमित शर्मा, सूरज नेगी, आशीष वर्मा, शिवम शर्मा, विमल वर्मा, कार्तिक तनवर, अनिल ठाकुर के साथ गिरीश ठाकुर ने भी मौजूद रहकर सफाई अभियान मेंअपना श्रम दान दिया।