December 12, 2024

टिकैत की धमकी शिमला को दिल्ली बनते नहीं लगेगी देर,कंपनियों से सही समझौता लागू करे सरकार टिकैत

शिमला

टिकैत की धमकी शिमला को दिल्ली बनते नहीं लगेगी देर

सेब के रेट गिरने को साजिश करार देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने धमकी भरे लहजे में कहा कि शिमला जितना ठंडा है उसे गरम करना भी जानते हैं शिमला को दिल्ली बनते देर नहीं लगेगी टिकैत ने ये बात शनिवार को शिमला प्रैस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही ।

टिकैत ने कहा कि हिमाचल में बड़ी कंपनियों ने कृषि क्षेत्र को  को बर्बाद करने की योजना का ताना बना बुना है, योजना के अनुसार अडानी ने पिछले वर्ष सेब के रेट 16 रूपये कम कर दिए ताकि किसान बागवान को कमजोर किया जा सके ताकि मजबूरी में वे अपनी जमीने बेचने को मजबूर हो जाएँ। उन्होने कहा कि 10 वर्ष पहले अडानी ने इसकी शुरुआत कर पहले गोदाम खरीदे और फिर सेब खरीदे अब पूरे देश में ऐसा किया जा रहा है। टिकैत ने कहा कि रदेश का किसान किसी का बंधुआ मजदूर नहीं है वह अपनी बात उठाना जानता है । उन्होने कहा कि वर्ष 2011 में सेब का जो रेट था आज भी वही रेट जारी है क्या यहाँ महंगाई नहीं बढ़ी क्या यहाँ पेट्रौल, डीजल कि कीमतों में वृद्धि नहीं हुई, प्रदेश में सेब का न्यूनतम मूल्य मिलना चाहिए । सरकार कंपनियों से सही समझौते को लागू करे ।