शिमला
चिकित्सा क्षेत्र में अनेकों इतिहास दर्ज कर चुके इन्दिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ने एक बार फिर Awake Craniotomy जागते हुए मरीज के दिमाग का सफल ऑपरेशन कर चिकित्सा क्षेत्र में एक नयी उपलब्धि को अंजाम दिया है। आईजीएमसी के नियुरोसर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। मरीज के दिमाग के बाएँ हिस्से में एक ट्यूमर था जिसे ओपरेट न किया जाता तो मरीज के शारीरिक क्षमता बुरी तरह प्रभावित हो सकती थी साथ ही मरीज की बोलने की शक्ति भी खो जाती । गौरतलब है की हिमाचल में ये अपनी तरह का पहला ऑपरेशन है इससे पूर्व इस ऑपरेशन के लिए मरीजों को अन्य राज्यों का रुख करना पड़ता था ।
I.G.M.C एम.एस डॉ जनक के अनुसार रीनल ट्रैन्स्प्लाइंट एमेर्जेन्सी लेबरोटरी जैसे नए सुपर स्पेसिलिटी कोर्स आरंभ होने और नई मशीन सुविधाओं का इजाफा होना भी ऑपरेशन की सफलता में मददगार साबित हुए जिससे ऑपरेशन आसानी से और सही ढंग से कर पाना मुमकिन हो पाया ।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर छः नई योजनाओं का किया शुभारंभ
प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बिलासपुर में भव्य समारोह आयोजित, मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के दो वर्ष उपलब्धियों से परिपूर्ण
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप