शिमला
हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती वर्ष पर प्रदेश सरकार दो अक्तूबर से स्वर्णिम रथ यात्रा का आगाज करेगी यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला में आयोजित स्वर्णिम रथ यात्रा के संबंध में उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होने कहा कि विभिन्न विभागों के माध्यम से राज्य भर में कुल 51 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दो महीने की इस यात्रा में सभी विधानसभा क्षेत्र कवर किए जाएंगे साथ ही 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के अवसर पर एक विशाल समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विधायक डॉ राजीव बिंदल कि अध्यक्षता में एक कार्यकारी समिति का गठन किया गया है साथ ही 4 उप समितियां भी गठित कि गयी हैं ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वर्णिम रथ को राज्य के विकास के गौरवशाली इतिहास के प्रदर्शन के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा । उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख विभाग शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति, ग्रामीण विकास, वन और विद्युत विभाग 50 वर्षों में हुए विकास कार्यों का प्रदर्शन करेंगे । मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वर्णिम रथ यात्रा का मुख्य उदेश्य 50 वर्षों के दौरान राज्य कि शानदार प्रगति के संबंध में हर हिमाचली के दिल में गर्व की भावना पैदा करना है ।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर छः नई योजनाओं का किया शुभारंभ
प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बिलासपुर में भव्य समारोह आयोजित, मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के दो वर्ष उपलब्धियों से परिपूर्ण
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप