सोलन
पूर्व मुख्यमंत्री व अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरभद्र सिंह के स्वर्गवास के बाद अब उपचुनाव के लिए सर्गर्मियों का दौर शुरू हो गया है। एक ओर जहां दोनों मुख्य राजनीतिक दल विजयश्री प्राप्त करने की काबलियत रखने वाले नेताओं को फ़ाइनल करने की पशोपेश से गुजर रहे हैं तो वहीं इस कड़ी में नगर निगम शिमला के वार्ड 7 मज्याठ के कॉंग्रेस पार्षद व अधिवक्ता दिवाकर देव शर्मा ने अर्की विधानसभा से टिकट की मांग को लेकर ताल ठोक दी है।
उधर अर्की विधानसभा क्षेत्र की जनता भी दिवाकर देव शर्मा पर अपना भरोसा जता रही है । दिवाकर देव शर्मा के अनुसार यदि कॉंग्रेस पार्टी उन पर विश्वास जताती है तो वह पार्टी के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे । दिवाकर देव शर्मा बीते 20 वर्षों से कॉंग्रेस संगठन से जुड़े हुए हैं । दिवाकर देव शर्मा अर्की के स्थायी निवासी हैं और बड़ोग पंचायत के धार ब्राह्मण पंजपिपलू गाँव के रहने वाले हैं । अर्की विधानसभा क्षेत्र के अनेक मुद्दों पर आवाज उठाने वाले दिवाकर देव शर्मा हिमाचल प्रदेश उच्च नयायालय में बतौर अधिवक्ता हैं । पार्षद रहते हुए दिवाकर देव शर्मा ने बीते 4 वर्षों में अपने वार्ड मज्याठ में बहुत से विकास कार्यों को अंजाम दिया है इसके अतिरिक्त वे पूर्व में युवा कॉंग्रेस से जुड़े रहे हैं वहीं मौजूदा समय में भी वे प्रदेश कॉंग्रेस के लीगल कमेटी सैल और जिला सचिव पद पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं ।
More Stories
कांग्रेस सरकार जश्न मनाकर हिमाचल की जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का कर रही काम : बिंदल
ममलीग में बादल फटने व भुस्खलन त्रासदी ने 7 की ली जान, सीएम ने किया घटनास्थल का दौरा संवेदनाए की व्यक्त
मुख्यमंत्री ने 28.38 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सेब एवं फल मण्डी सोलन और टर्मिनल मण्डी परवाणु का किया लोकार्पण