December 12, 2024

हीरनगर में पहाड़ी दरकने से घर के पास आ गिरी चट्टान,खतरे की जद में पानी का टैंक

शिमला

राजधानी के हीरानगर क्षेत्र में पहाड़ी दरकने से एक बढ़ी चट्टान घर के पास आ गिरि । चट्टान के गिरने से ज़ोर के धमाके ने घर की नींव तक को हिला डाला । इस इमारत में करीब 15 परिवार रह रहे हैं । बीते 2 दिन से राजधानी में बारिश का दौर जारी है ।गौरतलब है कि जहां से ये चट्टान टूट कर आई है उस पहाड़ी पर बने आई.पी.एच विभाग के पानी के टैंक को भी खतरा उत्पन्न हो गया है, वहीं आस पास की लगती इमारतें भी और बिजली विभाग के खंबे भी अब खतरे की जद में आ गए हैं ।