December 12, 2024

करसोग के देहरीधार के समीप गिरी एचआरटीसी की बस, सभी यात्री सुरक्षित

करसोग

करस़ोग के देहरीधार के समीप करीब 10:45 बजे मैंहढी से करस़ोग आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 4 सवारियों को हल्की चोंटे आई है। वहीं घायलों को इलाज के लिए करस़ोग अस्पताल ले जाया गया है।