December 12, 2024

सोलन के कंडाघाट में ट्रक की ब्रेक फेल हो जाने से आपस में टकराए 17 वाहन, बड़ा नुकसान

सोलन-कंडाघाट

प्रदेश में शायद ही ऐसा हुआ हो जब एक वाहन की टक्कर का खामियाजा बहुतों को भुगतना पड़ा हो । जिला सोलन में आज एक ऐसा ही बड़ा हादसा हुआ जब कंडाघाट बाजार से गुजर रहे एक ट्रक की ब्रेक फेल हो जाने के कारण कतार में चल रहे 17 वाहन एक दूसरे से भिड़ गए । अचानक हुए इस घटनाक्रम से जोरदार टक्कर के चलते अन्य वाहनों को भारी नुकसान हो गया । गनीमत ये रही की एकाएक हुई इस टक्कर में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ । एक चालक को हल्की चोटें आने की सूचना है ।