December 12, 2024

अर्की में अनुराग ने हिमाचली कला एवं संस्कृति के उत्थान का दिलाया भरोसा,कॉंग्रेस पर कसे तंज़     

अर्की

सूचना प्रसारण एवं खेल, युवा सेवाएँ मंत्री अनुराग ठाकुर जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन आज अर्की उपमंडल की प्लानिया पंचायत पहुंचे जहां केंद्रीय मंत्री का पूर्व विधायक गोविंद राम और हिमको फेडरेशन चेयरमेन रतन पाल ने केंद्रीय मंत्री को पुष्पगुछ भेंट कर उनका स्वागत किया । इस दौरान सभा में मौजूद भाजपा नेताओं और स्थानीय जनता ने अनुराग ठाकुर का फूल मालाएँ पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । अनुराग ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिस तरह धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कर उन्होने दुनियाभर को हिमाचल की पहचान से अवगत करवाया था उसी तरह वे अब अगले दस वर्षों में हिमाचल की कला और संस्कृति को दुनियांभर में पहुंचाने के काम को अंजाम देंगे।अनुराग ने कहा हिमाचली कलाकार हो या गायक या फिर हिमाचली फोक संगीत और संस्कृति हम इस धरोहर को देश विदेश के कोने कोने तक पहुंचाएंगे हम हिमाचल को अब वो पहचान दिलाएँगे जो मिलनी चाहिए थी।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी नाटी हो या कांगड़ा गुलेर पेंटिंग या रौरीक आर्ट गैलरी इनको सशक्त कर इनसे दुनियाँ को आकर्षित करना है। अनुराग ने कहा कि बच्चे हमारा वर्तमान तो हैं ही बल्कि हमारा भविष्य भी है जब हमारे बच्चे शताब्दी महोत्सव मना रहे होंगे तब भारत और हिमाचल कैसा हो उसकी नींव हमें आज रखनी है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने सम्बोधन में जहां मोदी सरकार के विकास कार्य गिनाए तो वहीं जनता को उपचुनावों में कमल खिलाने की तैयारी किए जाने का आवाहन भी कर गए । इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कॉंग्रेस पर तीखे तंज़ कसे उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में 12 मंत्री एस सी जबकि 8 अनुसूचित जाती व अल्पसंख्यक वर्ग से भी शामिल किए लेकिन कॉंग्रेस ने प्रधानमंत्री को अपने मंत्रियों का परिचय तक नहीं करवाने दिया कॉंग्रेस अंदर से घुटी हुई थी जो वो नहीं कर पाए थे वो समाज के लिए प्रधानमंत्री ने कर दिखाया था । केंद्रीय मंत्री ने कहा कॉंग्रेस की संस्कृति कैसी है क्या लोकसभा में टेबल पर कूदने और नाचने के लिए ही सांसद चुने जाते है।  अनुराग ने तंज़ करते हुए कहा जो पार्टी 2 वर्ष तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई उस पार्टी का क्या होगा अनुराग ने कहा की कॉंग्रेस अपनी पार्टी के साथ जो करे सो करे मगर देश के साथ अन्याय न करे, भारत आगे बढ़ना चाहता है ।