December 12, 2024

सीपीआईएम ने नगर निगम शिमला चुनावी जंग में पूरी ताकत के साथ उतरने का किया एलान

शिमला

सीपीआईएम लोकल कमेटी की मीटिंग आज पार्टी कार्यालय में विनोद विरसंता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग में तय किया गया की शिमला नगर निगम चुनाव में सीपीआईएम पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरेगी जिसके लिए रणनीति तय की गई ।कांग्रेस, भाजपा द्वारा लागू की जा रही निजी करण महंगाई आम जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रगतिशील और बुद्धिजीवियों के साथ चुनावी मोर्चा बनाएगी।

मीटिंग में आरोप लगाया गया कि कांग्रेस और भाजपा द्वारा शिमला शहर में पानी के वितरण का कार्य जल प्रबंधन निगम कंपनी को दिया गया है पूरे प्रदेश में जहां पानी के बिलों को माफ कर मुफ्त में पानी दिया जा रहा है दूसरी तरफ जल प्रबंधन निगम कंपनी हर साल शिमला में पानी के दामों में 10% बढ़ोतरी कर रही है जो शिमला की जनता के साथ जबरदस्त अन्याय है नगर निगम द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कूड़ा उठाने के रेट हर साल 10% बढ़ाएं जा रहे है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 3 00 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी के बजाय 10% बिजली महंगी कर दी है इन फैसलों से शिमला शहर की जनता पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। शिमला शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं नगर निगम शिमला में लंबे समय से खाली पदों पर भर्तियां नहीं हो रही है नगर निगम शिमला में एक हजार के करीब पद खाली पड़े हैं शिमला में बंदरों कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की खबरें सुर्खियों में रहती है बंदर महिलाओं को स्कूली बच्चों को अपना निशाना बनाते हैं नगर निगम बंदरों की समस्या से निजात दिलाने में पूरी तरह असफल रहा है।

शहर में ट्रैफिक जाम होने व पार्किंग की गंभीर समस्या से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मिंटो के सफर में घंटों लग जाते हैं। सीपीआई एम वार्डो की समस्या को हल करने व वार्डो में विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगीम। मीटिंग में पार्टी सचिवालय सदस्य राकेश सिंघा, कुलदीप तंवर, संजय चौहान, राज्य कमेटी सदस्य फालना चौहान , राम सिंह लोकल कमेटी सदस्य विनोद विरशांता, बालक राम ,सुरेंद्र तंवर सोनिया, किशोरी, विजय कौशल, दलीप आदि सदस्यों ने भाग लिया।