December 12, 2024

लेलुपुल में बलेरो पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत एक घायल

शिमला

ठियोग के लेलुपुल में वीरवार तड़के करीब 3 बजेएक बलेरो पिकअप एच-पी 30-ए-0292 के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते वाहन में सवार कुल तीन लोगों में दो की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया । जान गँवाने वालों में 27 वर्षीय अनूप और 33 वर्षीय प्रताप सिंह सुपुत्र कांशीराम गाँव बगड़ा डाकघर धमांदरी तहसील ठियोग जिला शिमला जबकि 15 वर्षीय दीपक सुपुत्र बलीराम गाँव दलेओ डाकघर चियोग तहसील ठियोग जिला शिमला निवासी इस दुर्घटना में घायल हो गया ।