प्रधानमंत्री चाहते थे कि मंत्रिमंडल का परिचय संसद में हो, पर कांग्रेस ने ऐसा नहीं होने दिया
परवाणू/सोलन
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के परवाणू पहुँचने पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैहजल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । ढ़ोल नगाड़ों की थाप के साथ भारी जनसमूह द्वारा जय श्री राम और स्वागत है जी स्वागत है जैसे उद्घोष कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते देखे गए ।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इतने छोटे से राज्य से और इतनी छोटी आयु में प्रधानमंत्री ने मुझे अपने मंत्रिमंडल में मौका दिया इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त करता हूँ। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते थे कि मंत्रिमंडल का परिचय लोक सभा मे हो पर कांग्रेस ने ऐसा नहीं होने दिया, हमारे मंत्रिमंडल में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। केंद्र का मंत्रिमंडल आज तक का सबसे युवा मंत्रिमंडल है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सब मिल कर जनता की सेवा करने आए है और उसमें हम कभी कोई कसर नही छोड़ेंगे।उन्होंने कहा कि आज हर घर को नल योजना के अंतर्गत अगले 3 साल में सबको घर मे जल प्राप्त होगा। यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल सरकार की शबरी योजना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार की ग्रहणी सुविधा योजना के अंतर्गत हर घर को चूल्हा दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरे भारत के सम्पूर्ण विकास के लिए तत्पर है। हमारे लिए सौभाग्य की बात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के युवा को मंत्रिमंडल में स्थान दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल में देश के सभी वर्गों को जगह दी और इसके लिए प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन।उन्होंने कहा की देश के नेतृत्व में हिमाचल अग्रणी भूमिका में है । देश मे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी हिमाचल से हैं। बारिश के मौसम में भी अपना आशीर्वाद देने पहुंची जनता का केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने धन्यवाद व्यक्त किया।
इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हिमाचल आगमन पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा का आज से हिमाचल में शुभारंभ हो गया है और हिमाचल की जनता में इस यात्रा और अनुराग ठाकुर के आगमन को लेकर जनता में भारी उत्साह देखा गया । इस दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, मंत्री सुखराम चौधरी, राजीव बिंदल, पुरषोत्तम गुलेरिया, के एल ठाकुर, रश्मि धर सूद, डेज़ी ठाकुर, ज़िला अध्यक्ष आशुतोष वैद्या व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर छः नई योजनाओं का किया शुभारंभ
प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बिलासपुर में भव्य समारोह आयोजित, मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के दो वर्ष उपलब्धियों से परिपूर्ण
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप