December 16, 2025

परिवर्तन फाउंडेशन का साइकिल रैली से नशे पर प्रहार, जनारथा ने नवाजे विजेता

शिमला
युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति के खिलाफ परिवर्तन फाउंडेशन संस्था द्वारा शिमला के जाखू ग्राउंड से साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने “राइड फॉर ड्रग फ्री शिमला साइकिल राइड” कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।
इस दौरान जनारथा ने युवाओं को संबोधित करते हुए परिवर्तन फाउंडेशन संस्था के इस प्रयास की सराहना की । विधायक ने कहा कि ये संस्था का बहुत अच्छा प्रयास है और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। जनारथा ने संस्था को शुभकामनाएं देते हुए इस साईकिल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए । इस मौके पर हरीश जनारथा ने नशे की बढ़ती प्रवृति के खिलाफ़ कानून को कड़ा किए जाने की जरूरत पर बल देते हुए नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की बात कही। विधायक ने कहा कि आज के युवा हमारे देश व प्रदेश का भविष्य हैं और इन्हे नशे की गिरफ्त से बचाए रखना हमारा फर्ज है।
जनारथा ने सभी युवाओं को नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ-साथ खुद को खेल और व्यायाम जैसी गतिविधियों में मशरूफ़ रहने का संदेश दिया ।