धर्मशाला
धर्मशाला के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 26 और 27 तारीख को श्रीलंका और भारत के मध्य होने वाले टी 20 क्रिकेट मैच के लिए बी सी सी आई ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को हरी झंडी दे दी है । दर्शक कोविड अनुपालना करते हुए 50 फीसदी क्षमता के साथ मैच देख सकेंगे । एचपीसीए सचिव सुमित शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दर्शकों को 50 फीसदी क्षमता के साथ प्रवेश की अनुमति मिली है, पहले यह मैच बिना दर्शकों के होने थे उन्होंने कहा कि अब बी सीसीआई अनुमति मिल जाने के बाद एचपीसीए की विशेष बैठक में टिकट बिक्री और पास जारी करने का निर्णय लिया जाएगा । 22000 की क्षमता रखने वाले धर्मशाला स्टेडियम में 11000 दर्शकों को प्रवेश मिल सकेगा ।
50 फीसदी क्षमता के साथ धर्मशाला में भारत-श्रीलंका टी-20 मैच का लुत्फ ले सकेंगे दर्शक,कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन

More Stories
युवाओं को डिजिटल मोबाइल गेम्स छोड़कर खेल मैदानों में उतरने की आवश्यकता : कपिल गांधी
खो-खो में भारतीय महिला और पुरुष टीम बनी वर्ल्ड चैम्पियन
वॉलीबॉल सिलेक्शन की एक बार फिर सिलेक्शन क्यों : कश्यप