December 16, 2025

हैल्प एज इंडिया डे केयर सेंटर शोघी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच व डिजिटल लिटरेसी पर जागरूकता शिविर आयोजित,50 बुजुर्गों ने करवाई मुफ्त स्वास्थ्य जांच,30 बुजुर्गों को छड़ियां भी की गईं वितरित

शिमला
वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरदान बन चुकी सामाजिक संस्था हैल्प एज इंडिया के राजधानी के शोघी स्थित डे केयर सेंटर में शनिवार को एकदिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान 50 से अधिक बुजुर्गों ने अपनी मुफ्त स्वास्थ्य जांच करवाकर बीपी, शुगर व अन्य मर्ज की दवाएं प्राप्त कर हैल्प एज इंडिया द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं का लाभ उठाया । इसके साथ ही डे केयर सेंटर में संस्था के एडवोकेसी ऑफिसर अजय कुमार की अगुवाई में डिजिटल लिटरेसी साक्षरता शिविर भी आयोजित किया गया ।जिसमें संस्था के कारिंदों द्वारा बुजुर्गों को स्मार्ट फ़ोन के सुरक्षित उपयोग और संचालन से अवगत करवाते हुए बुजुर्गों के साथ होने वाले डिजिटल फ़्रॉड से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।
इस दौरान संस्था द्वारा करीब 30 वरिष्ठ नागरिकों को छड़ियां भी वितरित की गई ।
इस अवसर पर सीनियर सिटीजन असोसिएशन के प्रधान जगजीत कुमार व उप-प्रधान हीरानंद शांडिल्य ने संस्था के सेवाभाव की सराहना कर आभार व्यक्त किया ।
तो वहीं हैल्प एज इंडिया के एडवोकेसी ऑफिसर अजय कुमार ने कहा कि संस्था समय समय पर पूरे हिमाचल में इस तरह के आयोजन करवाती रही है । उन्होंने कहा कि जीवन में आने वाली विकट कठिनाइयों से पार पाकर बुजुर्गी अवस्था तक पहुंचे वरिष्ठ नागरिकों के सुख दुःख में उनका सहारा बनकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरना ही संस्था का उद्देश्य रहा है और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन निर्विरोध जारी रहेंगे।