शिमला/मशोबरा
मानव सेवा कार्यों में अग्रणी सामाजिक संस्था हैल्पेल इण्डिया द्वारा मशोबरा ब्लॉक के मूलकोटी पंचायत में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में डॉ रघुज्ञान नेत्री (ENT), डॉ. अनुभा ओझा (नेत्र रोग), डॉ संदीप वर्मा (ortho) डॉ नीरज सहगल गाइनी व डॉ एस.एस.कौशल मेडिसिन विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई।
इस शिविर के माध्यम से 100 जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में चश्मे भी वितरित किए गए। इस शिविर में पहुंचे कुफरी, गुम्मा और मशोबरा पंचायत के लोगों की BP or शुगर जांच कर दवाएं वितरित की गईं। शिविर में करीब 280 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
हैल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रवीश भारद्वाज ने कहा कि हैल्पेज इंडिया जनमानस सेवा कार्यों में लगातार सेवाएं प्रदान करती आ रही है । रवीश ने कहा कि मानव सेवा के साथ साथ बुझे चेहरों पर मुस्कान बिखेरते हुए दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंच कर जरूरतमंद की सेवा करना हैल्पेज इंडिया का उद्देश्य रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का ओकन किया गया ।
इस स्वास्थ्य जांच शिविर में शिमला नर्सिंग कॉलेज की 10 नर्सों ने बालेंटियर के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान की।
इस दौरान मूलकोटि पंचायत प्रधान शेर सिंह द्वारा हैल्प एज इंडिया के प्रयासों की सराहना की और डॉ वर्ग के साथ साथ हेल्पेज इंण्डिया की इस सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।
इस दौरान फार्मसिस्ट मोहित पाठक, मोनिका, डॉक्टर D.S विलोरिया के साथ-साथ यशपाल, दौलतराम व ताराचंद मौजूद रहे ।

More Stories
AIMSS चमियाना के गैस्ट्रोएंटोलॉजी विभाग की टीम ने 23 वर्षीय युवती के भोजन नली में फंसे सिक्के को सफलतापूर्वक निकालकर रचा इतिहास
चमियाणा और टांडा के बाद आईजीएमसी शिमला में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी: मुख्यमंत्री
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इसी वर्ष शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, एमआरआई के लिए 28 करोड़ रुपये, कैथ लैब के लिए 12 करोड़ किए जारी : मुख्यमंत्री