शिमला
राजधानी के हीरानगर क्षेत्र में पहाड़ी दरकने से एक बढ़ी चट्टान घर के पास आ गिरि । चट्टान के गिरने से ज़ोर के धमाके ने घर की नींव तक को हिला डाला । इस इमारत में करीब 15 परिवार रह रहे हैं । बीते 2 दिन से राजधानी में बारिश का दौर जारी है ।गौरतलब है कि जहां से ये चट्टान टूट कर आई है उस पहाड़ी पर बने आई.पी.एच विभाग के पानी के टैंक को भी खतरा उत्पन्न हो गया है, वहीं आस पास की लगती इमारतें भी और बिजली विभाग के खंबे भी अब खतरे की जद में आ गए हैं ।
More Stories
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप
कुल्लू के आनी में निजी बस खाई में गिरी, चालक सहित 3 की मौत 39 घायल, जयराम ने IGMC पहुंच जाना घायलों का हाल
ठगी पर जश्न मना रही है प्रदेश सरकार : प्यार सिंह