December 12, 2024

हिमाचल में 24 घण्टों में कोरोना के 297 नए मामले, 366 हुए ठीक

शिमला
हिमाचल में कोरोना के मामले आने का क्रम लगातार जारी है वीरवार को हिमाचल के कांगड़ा से 113,मंडी 49,चम्बा 42,हमीरपुर 27,शिमला 18,कुल्लू 17,बिलासपुर 15,किन्नौर 7,सोलन 5,सिरमौर 3,लाहौल स्पीति में 1 मामले सहित कुल 297 मामले सामने आए जबकि एक की मौत हो गई । इस तरह अब तक कुल मृतक संख्या 3543 तक पहुँच गई है तो वहीं कोरोना से अब तक कुल संक्रमित संख्या 211277 तक आ पहुंची है । वहीं एक्टिव केस का आंकड़ा 2663 है जबकि अब तक कोरोना से प्रभावित 205047 मरीज ठीक हुए है ।