December 16, 2025

हिमाचल में 2 और 3 फरवरी को बारिश बर्फ़बारी का येलो अलर्ट, ओलावृष्टि की भी चेतावनी

शिमला
हिमाचल में 4 दिन से खिल रही धूप के बाद अब मौसम एक बार फिर अपने तेवर कड़े करने जा रहा है । मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 2 और 3 फरवरी बुध और वीरवार को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और हिमपात होने का पूर्वानुमान जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी जारी हुई है।
पर्यटकों और आम लोगों को बर्फीले क्षेत्रों का रुख न किए जाने की हिदायत दी गई है ।