December 16, 2025

हिमाचल में शुक्रवार को भी बर्फ़बारी का क्रम जारी,3 एन एच समेत 460 सड़कें बंद,642 बिजली ट्रांसफार्मर और 38 पेयजल योजनाएं ठप्प 5 फरवरी को खुलेगा मौसम

शिमला
हिमाचल में शुक्रवार को भी बर्फ़बारी का दौर जारी है जिसके चलते पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है । शिमला समेत कुल्लू, सिरमौर, मनाली, लाहौल-स्पीति समेत सूबे के ऊपरी इलाकों में जम कर हिमपात हो रहा है। जिससे सूबे के 3 एन-एच व 460 सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो गई हैं । लगातार बर्फ़बारी से बिजली के 642 ट्रांसफार्मर और 38 पेयजल योजनाए ठप्प पड़ गई हैं । मौसम विभाग के अनुसार 5 फरवरी को मौसम साफ रहेगा।