December 17, 2025

हिमाचल में बारिश से प्रभावित जिलों के लिए 232.31 करोड़ की राशि जारी

शिमला
हिमाचल में दो दिन से बारिश के तांडव से हुए नुकसान के बाद प्रभावित जिलों के लिए 232.31 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं । प्राकृतिक आपदा से अबतक कुल 1,214 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है ।राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव आर डी धीमान की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में ये निर्णय लिया गया । आपदा प्रभावित लोगों को कैम्प में आवासीय व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं । बेड, राशन इत्यादि मुहैया करवाने के साथ ही प्रभावितों के बयान रिकॉर्ड करने के लिए भी कहा गया है ।