December 12, 2025

हिमाचल में बारिश ने बरपाया कहर रात होते होते 21 हुआ मौत का आंकड़ा, अभी भी 6 लापता, अब तक 1214 करोड़ रुपये की लगी चपत

शिमला
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार से जारी बारिश ने शनिवार को रौद्र रूप दिखाकर अपना कहर बरपाया । शनिवार दोपहर तक 15 लोगों को लील चुके हादसों का आंकड़ा रात होते होते 21 मौतों तक जा पहुंचा तो वहीं प्रकृति के इस तांडव में सूबे की 6 जिंदगियां लापता हैं ।
शिमला के ठियोग में एक कार पर चट्टाने गिरने से उत्तर प्रदेश के 2 व्यक्तियों की मौत हो गई ।
मुख्य सचिव आर डी धीमान ने सचिवालय में बैठक के बाद सभी उपायुक्तों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षण संस्थान बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भारी वर्षा से हुए नुकसान की वीडियोग्राफी किए जाने के भी आदेश जारी किए ।
प्रदेश में अबतक बारिश के कहर से 1214 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है ।