December 16, 2025

हिमाचल में एक दिन में कोरोना के 100 नए मामले आए सामने

शिमला
हिमाचल प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 100 नए मामले सामने आए हैं । जिसके बाद सरकार ने लोगों को भीड़भाड वाले स्थानों पर मास्क पहनकर जाने की हिदायत दी है तो वहीं सैनिटाइजर के उपयोग के निर्देश दिए हैं।
निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। उनका कहना है कि अभी केंद्र सरकार से कोरोना को लेकर कोई दिशा-निदेश नहीं मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेशभर में कुल 1448 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें 297 रैट और 1140 आरटीपीसीआर टेस्ट किए हैं। 31 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 354 हैं।