December 16, 2025

हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू, 12 नवम्बर को होगा मतदान, 8 दिसम्बर को आएंगे नतीजे

शिमला
हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने आज चुनावी तिथियों की घोषणा करते हुए प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता की घोषणा कर दी है । मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज से आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू हो गयी है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा और 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी मतदान बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सके ।