शिमला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है । परिक्षा परिणाम 87.5% रहा। टॉप टेन की सूची में कुल 77 विद्यार्थियों ने जगह बनाई जिनमें 67 छात्राएं टॉप टेन में शुमार रहीं । गौरतलब है कि दसवीं बोर्ड के इस परीक्षा परिणाम में 66 विद्यार्थी निजी स्कूलों से हैं जबकि 11 विद्यार्थी सरकारी स्कूल के हैं ।इस परीक्षा में कुल 90,375 विद्यार्थी अपीयर हुए थे जिनमें से 78573 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि 1409 की कम्पार्टमेंट आई और 612 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। उत्तीर्ण होने वालों में 47024 छात्र जबकि 43351 छात्राएं शामिल है । मंडी की दिवांगी और प्रियंका ने मेरिट में 99% अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है । उधर जिला शिमला में राघव पब्लिक स्कूल घैणी और बल्देंया में दसवीं कक्षा का परिणाम शत् प्रतिशत रहा। स्कूल प्रधानाचार्या योगेश्वरी वर्मा ने बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए उनकी सफलता का श्रेय बच्चों की मेहनत के साथ साथ अभिभावक गण और शिक्षकों को दिया है । राघव पब्लिक स्कूल बल्देंया में अंजली गर्ग ने प्रथम, सुमित ने द्वितीय और शिवांगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंजली ने 93%अंक प्राप्त किए ।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, 87.5% रहा परीक्षा परिणाम, बेटियों ने मारी बाजी

More Stories
सीबीएसई स्कूलों के अध्यापकों का बनेगा अलग कैडर, ममलीग उप-तहसील बनेगी तहसील: मुख्यमंत्री
अगले सत्र से प्रदेश में 100 सीबीएसई स्कूल होंगे शुरूः मुख्यमंत्री
प्रदेश सरकार अगले सत्र से राज्य के 100 स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम करेगी आरम्भ, सीबीएसई डे-बोर्डिंग स्कूल किए जाएंगे शुरु