December 16, 2025

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, 93.91℅ रहा परिणाम, बेटियां रहीं अव्वल

शिमला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया । परिणाम 93.91 प्रतिशत रहा । इस बार बारहवीं के इस प्रणाम में बेटियों ने बाजी मारी । यह परिणाम टर्म-एक और टर्म-दो की आयोजित की गई बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर तैयार किया गया है। इस वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा में 87,871 परीक्षार्थी बैठे थे ।