December 16, 2025

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण के बीच सदन से विपक्ष का वाकआउट,अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा दिया करार

शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज आरम्भ हो गया । राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर के अभिभाषण के दौरान ही विपक्ष ने सदन के मध्य हंगामा करते हुएअभिभाषण को झूठ का पुलिंदा करार देकर नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया ।
इस दौरान विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बजट अभिभाषण में मात्र केंद्र सरकार का गुणगान किया जा रहा है और कुछ नहीं ।उन्होंने कहा कि बीते 4 वर्षों में प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री दिल्ली से बैरंग लौटते रहे हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, माफिया दनदना रहा है, रोजगार के लिए कुछ नहीं किया गया, किसान बागवान परेशान हैं ।