शिमला
वर्ष 2017 में हिमाचल के तत्कालीन आइजी रहे जहूर हैदर जैदी समेत आठ पुलिसकर्मियों को शिमला कोटखाई में गुड़िया हत्या कांड व रेप केस से जुड़े संदिग्ध आरोपित की लॉकअप हत्या केस में दोषी करार दिया गया है ,अब सजा पर फैसला 27 जनवरी को सामने आएगा।
गौरतलब है कि आईजी समेत उपरोक्त पुलिसकर्मियों पर शिमला के गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले के संदिग्ध आरोपित की पुलिस हिरासत में हुई हत्या के आरोप थे। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चंडीगढ़ सीबीआई कोर्ट में मुकद्दमा चल रहा था । सभी दोषियों को कोर्ट के आदेश पर हिरासत में ले लिया गया है।

More Stories
अवैध शराब पर कार्रवाई तेज, अप्रैल से अब तक 54,945 लीटर जब्त
शिमला ग्रामीण क्षेत्र NH 205 पर बनूटी चौक में तीन दुकानें जलकर राख, लाखों रुपए का नुकसान
भाजपा नेता राजीव बिंदल के बड़े भाई रामकुमार बिंदल रेप केस में गिरफ्तार, 25 वर्षीय युवती ने दुराचार का लगाया आरोप