December 12, 2024

हिमाचल उपचुनाव का शेड्यूल जारी, लोकसभा-विधानसभा की चार सीटों के लिए 30 अक्तूबर को होगा मतदान

हिमाचल उपचुनाव का शेड्यूल जारी, लोकसभा-विधानसभा की चार सीटों के लिए 30 अक्तूबर को होगा मतदान
शिमला
हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है। इसके तहत हिमाचल की एक लोकसभा सीट मंडी का उपचुनाव 30 अक्तूबर को होगा । इसी के साथ हिमाचल की तीन विधानसभा सीटों के लिए भी इसी दिन चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग के शेड्यूल के मुताबिक एक अक्तूबर को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि आठ अक्तूबर तय की गई है। 11 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 13 अक्तूबर नामांकन वापसी का दिन तय किया गया है। इसके बाद 30 अक्तूबर को मतदान होगा। दो नवंबर को वोटों की गिनती होगी। पांच नवंबर से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी।