हिमाचलवासियों को आप के बाद कांग्रेस की 10 गारंटियों का एलान
शिमला
चुनावी आहट के साथ अब कांग्रेस ने भी आप की तरह हिमाचल की जनता को दस गारंटियां देकर जनता का दिल जीतने की कोशिश की है। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन बहाली, 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को हर माह 1500 रुपये देने के एलान के साथ-साथ फलों के दाम बागवानों द्वारा तय करने, 5 लाख युवाओं को रोजगार, प्रत्येक घरेलू उपभोक्ता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, युवाओं के लिए 680 करोड़ का स्टार्टअप फंड, प्रत्येक गांव में मुफ्त इलाज के लिए मोबाइल क्लिनिक, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चार अंग्रेजी मीडियम स्कूल, गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदने और गोबर खरीद 2 रुपये प्रति किलो किए जाने की गारंटी दी है।
इस गारंटी समारोह में पार्टी की ओर से हिमाचल चुनावों के लिए नियुक्त वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, सचिन पायलट, प्रताप सिंह बाजवा, प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी संजय दत्त सहित प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद थे ।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि सत्ता में आने पर सभी चुनावी वादे पूरे किए जाएंगे । कॉन्ग्रेस नेताओं ने गोबर खरीद पर उत्पाद बनाकर सरकारी आर्थिकी को सुदृढ़ किए जाने का हवाला दिया । इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि फंड की चिंता भाजपा न करे कॉन्ग्रेस हाथ नहीं फैलाएगी।

More Stories
मंडी आपदा पीड़ितों की चीखें बाकी और सुक्खु सरकार ढोल-नगाड़ों में डूबी, जनता के घावों पर नमक का जश्न : परमार
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल