दाड़लाघाट
अंबुजा सीमेंट कम्पनी की तालाबंदी के 21 वें दिन आज दाड़लाघाट में हजारों ट्रक ऑपरेटरों ने आक्रोश रैली निकालते हुए नारे लगाए व अडाणी समूह पर जबरदस्त हल्ला बोलते हुए पुलिस थाना दाड़लाघाट के सामने अडाणी का पुतला फूंका ।
पुतला जलने के साथ-साथ उठती आग की लपटें और मुर्दाबाद के नारों के साथ उठती शंख ध्वनि के बीच “फिटट्टे मूं अडाणीयां तेरा स्यापा पै गया” के उदघोष ऑपरेटरों के सामने खड़े हो चुके रोजी-रोटी के संकट का दर्द ब्यान कर रहे थे ।
21 दिन से हक्क की लड़ाई लड़ रहे ट्रक ऑपरेटरों के दिलों जुबान से निकले ये नारे सीमेंट उद्योग मालिकों के लिए किसी तूफान से पहले आने वाली आहट के परिदृश्य झलका रहे थे । अडाणी सीमेंट गो बैक-अडाणी सीमेंट दाड़ला छोड़ो। हमारे इरादे पक्के हैं-जेल के ताले कच्चे हैं। ईंट से ईंट बजा देंगे-सड़क पे लंबा पा देंगे। हक्क मिलेगा काम करेंगे-नहीं तो चक्का जाम करेंगे।
रोजी-रोटी की जंग लड़ते ट्रक ऑपरेटरों की यह आक्रोश रैली ट्रांसपोर्टर्स में उत्साह और एकजुटता का संदेश दे गई।
एक समान मुश्किल व दुःख से दो चार हो रहे ट्रांसपोर्टरों की एकता का ही प्रतिफल रहा कि ट्रांसपोर्ट एकता जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद और बोल मजूरे हल्ला बोल जैसे नारों से दाड़लाघाट और सुल्ली हिल उठे ।
यहां बता दें कि सोमवार को बुलाई गई बैठक में ट्रक ऑपरेटरों ने उपसमिति को प्लांट खुलने की स्थिति में आगामी बात किए जाने को लेकर आश्वस्त किया है । उधर दोनों पक्षों में सहमति न बनने की सूरत में अब राज्य सरकार की हिमकान एजेंसी का परामर्शदाता नियुक्त किया गया है जो शुक्ला कमेटी के तय फार्मूले के आधार पर मालभाड़े की दरें तय करेगा । कंसल्टेंट 7 जनवरी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा और तब 8 जनवरी को दोनों पक्षों की फिर बैठक होगी ।

More Stories
मंडी आपदा पीड़ितों की चीखें बाकी और सुक्खु सरकार ढोल-नगाड़ों में डूबी, जनता के घावों पर नमक का जश्न : परमार
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल