December 16, 2025

हवाई अड्डे गैर उपजाऊ जमीन पर बनाए जयराम सरकार, बल्ह एअरपोर्ट बारे न हो एकतरफा फैसला : बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति

मंडी

बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति की कार्यकारणी की बैठक जोगिन्दर वालिया की अध्यक्षता में कंसा मैदान में हुई जिसमे संघर्ष समिति के प्रभाबित पंचायत के किसानों ने हिस्सा लिया, बैठक में सचिब नन्द लाल वर्मा ने हैरानी जताई की हाल ही में नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य, मंडी प्रतिभा सिंह, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, बल्ह से पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी व् बीजेपी के पूर्व मंत्री ब विधायक, सदर अनिल शर्मा, सीपीएम, राज्य सचिव, डॉक्टर ओंकार, मुख्यमंत्री से आग्रह कर रहे हे कि बल्ह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को गेर उपजाऊ जमीन पर कही दूसरी जगह बनाया जाये उन्होंने जोर देकर कहा, बल्ह की जमीन बहुत उपजाऊ है और इसे मिनी पंजाब कहा जाता है किसान अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है दूसरी तरफ हैरानी कि बात कि है कि जयराम ठाकुर बल्ह के किसानों को विश्वास में ना लेकर एकतरफा चल रहे हैं , अपनी जिद पर अड़े अड़े हुए है और किसानो से पिछले 4 साल से बात तक नहीं कर रहे है जबकि बल्ह के किसान अपनी उपजाऊ जमीन किसी भी हालात में नहीं देना चाहते, उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने सुझाव भी रखा है कि एअरपोर्ट को घोघरा-धार, नन्दगड, या जाहू में बनाया जा सकता हे और जिसमे सरकार का पैसा भी बहुत कम लगेगा
अध्यक्ष जोगिन्दर वालिया ने कहा की केंद्र सरकार पहले से ही अपने सार्वजनिक उपक्रमो को निजी हाथो में बेच रही है, ज्यादातर विमान व एयरपोर्ट अड्डे पहले ही टाटा ब अडानी को बेच चुकी है और अब राज्य सरकार, धर्मशाला एयरपोर्ट भी निजी हाथो को देने जा रही है। संघर्ष समिति को अंदेशा है कि जयराम सरकार की मिलीभगत से बल्ह की उपजाऊ जमीन में एयरपोर्ट का एकतरफा फैसला लेकर जल्दी से कोडियों के भाव जमीन लेकर अदानी को सौंपना चाहती है हम मांग करते हैं कि जयराम सरकार हवाई अड्डे गैर उपजाऊ जमीन पर बनाये । बैठक में यह भी फैसला लिया गया की 19 फरबरी को बल्ह में समिति के सहयोग से हिमाचल किसान सभा दुवारा आयोजित एअरपोर्ट के मुद्दे पर एक परिचर्चा में समिति के सदस्य ब एअरपोर्ट से प्रभाबित किसान बड चढ़ कर भाग लेगे
बैठक में बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति, के सदस्यों जिसमे ,जोगिन्दर वालिया, , प्रेमदास चौधरी,श्यामलाल चौधरी, नन्दलाल वर्मा, जयराम सैनी, गोविन्द राम , नन्दलाल, सेरू राम जगदीश चौधरी, सरवन कुमार, हरी राम चौधरी , भूरा राम, प्रेमसिंह, मस्त राम,अजय कुमार, केहनया लाल, सुंदर लाल. हेम राज, पनालाल, भवानी सिंह, ब चुनीलाल सकलानी ने हिस्सा लिया।