December 16, 2025

स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि पर गेयटी में श्रद्धांजलि देकर कांग्रेस ने मनाया संकल्प दिवस, सर्वधर्म झलकियों के बीच प्रिय दिग्गज नेता को किया याद

शिमला
आधुनिक हिमाचल निर्माता के रूप में याद किए जाने वाले व हिमाचल के 6 बार के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की पहली पुण्यतिथि पर आज सम्पूर्ण हिमाचल में कांग्रेस ने अपने सर्वधर्म प्रिय नेता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी यादों को तरोताजा करते हुए आज के दिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया । इस दौरान शिमला के गेयटी थियेटर में सर्वधर्म की झलकियों के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेताओं और विभिन्न धर्मों की हस्तियों समेत सत्ताधारी दल के नेताओं ने भी स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया ।