December 12, 2024

सूबे में कोरोना से 6 और मरीजों की मौत,94 नए मामले आए सामने  

सूबे में कोरोना से रविवार को 6 और मरीजों की मौत,94 नए मामले आए सामने

हिमाचल में कोरोना अब फिर धीरे धीरे पाँव पसारने लगा है। रविवार को सूबे में कोरोना से 6 मरीजों की मौत हो गई तो वहीं 94 नए पोजिटिव सामने आए हैं । हालांकि बीते 24 घंटों में 310 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं । कोरोना से हुए संकर्मितों का आंकड़ा अब 2,11,746 जा पहुंचा है जबकि अब तक कुल 3553 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं ।