December 16, 2025

सावधान: प्रदेश में आज और कल भारी बारिश-बर्फ़बारी का येलो अलर्ट

शिमला
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में बुधवार और वीरवार दो दिन के लिए भारी बारिश और बर्फ़बारी का येलो अलर्ट जारी किया है वहीं 9 जनवरी तक मौसम के खराब बने रहने का पूर्वानुमान है।
इस बीच मंगलवार को सूबे के कुल्लू,लाहौलस्पीति,मंडी,चम्बा और किन्नौर जिला में भारी बर्फबारी हुई जिसके चलते 188 से अधिक सड़कों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ तो वहीं बर्फ़बारी से एच.आर.टी.सी के 199 रूट बंद हो गए। मंगलवार को राजधानी शिमला के पर्यटक स्थलों कुफरी और नारकंडा में भी साल की पहली बर्फ़बारी दर्ज हुई ।
इस बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने “उपायुक्तों को बिजली पानी की आपूर्ति प्रभावित न होने देने के निर्देश दिए हैं साथ सड़कों की आवाजाही समुचित बनाए रखने के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने पर्यटकों से अधिक बर्फ गिरने वाले स्थानों पर जाने से गुरेज किए जाने का आग्रह किया है ।”