December 16, 2025

समोसे के बाद अब जंगली मुर्गे पर सियासत, सीएम बोले, “गांव वालों ने देसी मुर्गा बनाया हम खाते नहीं । पहाड़ के जीवन में नॉनवेज तो भोजन है। जयराम जी उस पर दे रहे बयान।”

शिमला : समोसे के बाद अब जंगली मुर्गे पर सियासत जंगली मुर्गा प्रकरण हुआ वायरल, सीएम बोले, “गांव वालों ने देसी मुर्गा बनाया हम खाते नहीं । पहाड़ के जीवन में नॉनवेज तो भोजन है। जयराम जी उस पर दे रहे बयान।”

सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों से मैं तेलयुक्त व्यंजन और नॉनवेज दोनों से परहेज़ करता हूँ। लेकिन जयराम जी को कोई मुद्दा नहीं मिला तो उन्होंने हमारे ग्रामवासियों को बदनाम करने का रास्ता चुन लिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेताओं के पास अब कोई मुद्दा नहीं है, बस ग्रामवासियों की छवि खराब करने का काम करते हैं।