December 17, 2025

समान अवसर के बावजूद बेटियों की अधिक उपलब्धियां : रामनाथ कोविंद

धर्मशाला
एकसमान अवसर मिलने पर भी बेटियों की उपलब्धियां बेटों से कहीं अधिक है । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे । राष्ट्रपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह में पदक विजेताओं की संख्या में भी बेटियों ने बाजी मारी है । उन्होंने कहा कि सिविल सर्विसिज परीक्षा में भी पहले तीन स्थान बेटियों ने ही झटके। कोविंद ने कहा कि जीवन में सदैव सीखने के उत्साह को बनाए रखा जाना चाहिए । समारोह में राष्ट्रपति ने 10 मेधावियों को स्वर्ण पदक से नवाजा । छात्राओं ने 46 जबकि छात्रों ने 23 गोल्ड मेडल हासिल किए । समारोह में कुल 486 मेधावियों को डिग्रियां व मेडल प्रदान किए गए ।
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डिग्रियां और पदक हासिल करने वाले मेधावियों को बधाई दी । मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों और छात्रों की सुविधा के लिहाज से जल्द ही सीयू के अपने परिसर का निर्माण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्माण की ओपचारिक्ताओं का चल रहा दौर खत्म होने वाला है। जयराम ठाकुर ने कहा कि छात्र जीवन जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण होता है जो हमारे व्यक्तित्व के विकास और हमारी रचनात्मक क्षमता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होता है । इससे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का धर्मशाला पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया ।